Social Media

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

भारत में क्यों मिलती है सबसे महंगी बीयर ? 10 रुपए की लागत वाले पिंट के लिए 100 रुपए खर्च करते हैं आप !!!

ऐसे तय होती है एक पिंट बीयर की कीमत


भारत में मिलने वाली एक पिंट में 330 ml बीयर होती है।एक पिंट बीयर 10 रुपए में तैयार हो जाती है लेकिन इसकी औसतन बिक्री 80 -100  रुपए प्रति पिंट होती है। आइए आपको बताते हैं कि किस प्रकार 10 रुपए की पिंट बीयर की कीमत 100 रुपए कैसे होती है।

घटककीमत की प्रतिशतता
माल्ट2
होप्स1
यीस्ट1
पैकेजिंग5
लेबर1
निर्माता का लाभ4
बीमा/समुद्री यात्रा2
आयात कस्टम ड्यूटी17
वेयरहाउस/लॉजिस्टिक्स3
आयातक लाभ15
होलसेलर लाभ3

भारत में लगता है 58 फीसदी टैक्स

भारत में बीयर पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगता है। भारत में बीयर पर करीब 58 फीसदी का टैक्स लगता है। इससे इसकी कीमत बढ़ जाती है। वहीं अमेरिका में बीयर पर केवल नौ फीसदी टैक्स लगता है। ग्लोबलडाटा के अनुसार, ज्यादा टैक्स के कारण भारत में बीयर की खपत भी कम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अल्कोहल क्या है ? शराब क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है? What is Alcohol? Types of Alcohol?

स्कॉच व्हिस्की क्या है ?और यह कितने प्रकार की होती है ? Scotch whisky kya hai? What is Scotch Whisky ? how many types of scotch ?

"Every Scotch Whisky Is A Whisky But Every Whisky Is Not A Scotch"   "हर स्कॉच व्हिस्की ,एक व्हिस्की है लेकिन हर व्हिस्की...

Popular Posts